सिंघिया नगर पंचायत में आग लगने से दो लोग झुलस गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित खैरपुरा ग्राम में आग लगने से चार लोगो के घर जलकर राख होने की सुचना मिल रही है वही आग बुझाने के क्रम में दो लोग झूलस गया है जिसे स्थानीय लोगो ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया PHC में एडमिट करवाया है उक्त झूलसे व्यक्ति कि पहचान खैरपुरा ग्राम के ही सुदामा पासवान और अभिषेक कुमार पासवान के रूप में किया गया है। उक्त आग लगने से सुदामा पासवान, कृष्ण मोहन पासवान, संदीप पासवान और श्री ॐ पासवान का घर जलने की बात बताया गया है वही सुदामा पासवान के बारे में बताया गया की वह अपने पुत्री की शादी के लिए समान रखे हुए थे अगले महीने 18अप्रैल को शादी करने वाले थे। जमीन के कागजात खाने पीने के अनाज के अलावे कपड़ा वगैरह भी जल गया है। फायरबिग्रेड को पहुँचने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगा जिसकी जानकारी लोगो को नहीं मिला है किसी के द्वारा बीड़ी सिगरेट पीकर फेकने की शंका जताया जा रहा है