Search
Close this search box.

देशी पिस्टल,मैगजीन और जिंदा कारतूस सहित दो बदमाश गिरफ्तार

देशी पिस्टल,मैगजीन और जिंदा कारतूस सहित दो बदमाश गिरफ्तार

राजस्थान के झालावाड़ कोतवाली थाना पुलिस ने दो भिन्न-भिन्न कार्यवाही करते हुए एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन व तीन जिंदा कारतूस सहित दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

नाकेबंदी कर धरपकड़ अभियान चलाया
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए झालावाड़ पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
इसी के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा झालावाड़ शहर के डाक बंगला इलाके में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान संदेह के आधार पर एक कार को रोक कर तलाशी ली, जिसमें सवार आरोपी राजेंद्र सिंह निवासी अकावद खुर्द थाना क्षेत्र सारोला के पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद हुई.

जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी राजेंद्र को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की कार को भी जप्त कर लिया गया है. कोतवाली पुलिस द्वारा दूसरी कार्यवाही खानपुर रोड कालीसिंध नदी मुंडेरी पुलिया क्षेत्र में की गई, जहां संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई.

फरोख्त के बारे जानकारी हासिल की
जिसके पास से एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए. जिन्हें पुलिस ने जप्त कर आरोपी हेमंत निवासी ढाबादेह को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से हथियारों की खरीद फरोख्त के बारे जानकारी हासिल की जा रही है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment