Search
Close this search box.

जाय शिव बोलबम हरहर महादेव जयकारा के साथ अस्टयाम यज्ञ का किया गया समापन ।

जाय शिव बोलबम हरहर महादेव जयकारा के साथ अस्टयाम यज्ञ का किया गया समापन ।
मुकेश कुमार
बिथान / समस्तीपुर
बिथान प्रखंड के शिव हनुमान मंदिर कराची में पूर्व से आयोजित अस्टयाम यज्ञ का समापन किया गया । चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह उप प्रमुख बिथान ने बताया कि अस्टयाम यज्ञ का मुख्य व्रती विंदु कुमारी पति संजय कुमार वियोगी तथा मनोज कुमार सिंह, रोहित पंडित, सत्यनारायण पंडित शशि कुमार नीरज, राजकुमार यादव बने हैं। यज्ञ का विसर्जन कराची के सीताराम मंडली शंकर मुखिया, शिवजी मुखिया प्रदीप कुमार यादव पुलिंदर मुखिया दिलीप सिंह, गंगाराम साह, संजय मुखिया रंजीत मालाकार के द्वारा किया गया। नगर भ्रमण में कलश को रामनगर होते हुए पश्चिमी टोल , पूर्वी टोल, उतरी टोल का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान भोले दानी के प्रति श्री राम के प्रति सभी श्रद्धालु उत्साहित होकर झूम रहा था। इतना ही नहीं खास कर के नवयुवक और बच्चे को खुशी का ठिकाना नहीं रहा । श्रद्धा से कोई नाच रहे थे तो कोई गीत गा रहे थे। सूर्य देवता सूर्यास्त होने को तैयार थे , इधर कलश विसर्जन का जुलूस आगे बढ़ते हुए करेह नदी में सुरक्ष व्यवस्था के साथ विसर्जन किया गया। पुनः मंदिर परिसर में सभी कलश व्रती एवम् उपस्थित ग्रामीणों को प्रसाद प्रेम पूर्वक वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित रिचा कुमारी मुन्नी कुमारी फुलगान कुमारी दानी कुमारी अमृता कुमारी सपना कुमारी पूजा कुमारी गजेन्द्र कुमार सुमन सिकन्दर पंडित बिरजू पंडित नीतीश कुमार मदन कुमार करण कुमार कुंदन कुमार आशीष कुमार राजू कुमार लालू कुमार विवेक कुमार नंदू कुमार नीरज कुमार जगधर सिंह विवेकानंद कुमार सर्वजीत कुमार कुलदीप यादव रामप्रताप मुखिया राम सुधारी मुखिया परशुराम मुखिया लक्ष्मी मुखिया विनोद दास विकेश कुमार राहुल यादव राजा कुमार पवन यादव महादेव मुखिया उमेश मुखिया रतन मुखिया सकलदेव पंदित श्याम सुंदर पंडित रौशन कुमार गुड्डू कुमार रौशन यादव कारे साह एवम् सभी ग्रामीण

pnews
Author: pnews

Leave a Comment