लोकसभा चुनाव का कल होगा ऐलान
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कल यानी 16 मार्च को किया जाएगा. निर्वाचन आयोग कल दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. 7 से 8 चरण में मतदान हो सकता है. माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले या दूसरे हफ्ते में पहले चरण का मतदान होगा. जबकि मई के दूसरे हफ्ते तक मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव कुल नौ चरणों में हुए थे जबकि 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए कुल सात चरणों में मतदान किया गया था. बीते लोकसभआ चुनाव में उत्तर प्रदेश में सभी 7 चरणों में मतदान हुआ था.
चुनाव की तारीखों का ऐलान भले कल हो लेकिन 2024 के लिए सियासी दलों ने प्रत्याशियों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट में 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की घोषणा की थी जबकि दूसरी लिस्ट में 72 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे. जबकि प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बसपा भी कई सीटों पर उम्मदीवारों की घोषणा कर चुकी है.
11 अप्रैल से 19 मई के बीच हुए थे चुनाव
2019 लोकसभा चुनाव की शुरुआत 11 अप्रैल से हुई थी जो 19 अप्रैल तक सात चरणों में हुए थे. 23 मई को मतगणना हुई थी. तीन राज्यों में सभी सात चरणों में वोट डाले गए थे. जिसमें बिहार और पश्चिम बंगाल के अलावा उत्तर प्रदेश भी था.
वेस्ट यूपी से हुई वोटिंग की शुरुआत
पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुल 8 सीटों पर वोट डाले गए थे. 18 अप्रैल को दूसरे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग हुई. 23 अप्रैल को तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोट डाले गए. 29 अप्रैल को चौथे चरण में कुल 13 सीटों पर मतदान हुआ. पांचवें चरण की वोटिंग में 6 मई को 14 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें मध्य यूपी की सीटें शामिल हैं. छठवें चरण में 14 संसदीय क्षेत्रों और सातवें चरण में 19 मई को 13 सीटों पर वोटिंग हुई.