सिंघिया:मिल्की में आग लगने से एक घर सहित सामान जलकर राख
सिंघिया, थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत अंतर्गत मिल्की गांव के वार्ड 9 में शुक्रवार को दोपहर अचानक आग लगने से एक परिवार का घर जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है।स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।लोगों ने बताया कि अचानक घर से धुएं निकलते देखकर हल्ला किए जाने पर आसपड़ोस के सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे।वहीं जबतक लोगों ने आग पर काबू करने की कोशिश करते तब तक पछिया हवा के कारण इसके लपेटा इतना अधिक था कि देखते ही देखते पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाते ही पुलिस ने अग्निशमन गाड़ी लेकर पहुँच स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया गया। लेकिन इस अगलगी में घर व इसमें रखे सारी समान जलकर राख हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि अग्नि पीड़ित अघन चौपाल एक गरीब पशुपालक किसान हैं,इसी से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।मौके पर राजस्व कर्मचारी पहुँच कर रिपोर्ट तैयार किए। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों ने भी सरकार से पीड़ित परिवार को जल्द उचित मुआवजा देने की मांग की है।