Search
Close this search box.

7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे

7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान आज हो जाएगा. हर पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. पार्टियां भी औपचारिक रूप से चुनाव की घोषणा होने का इंतजार कर रही हैं. माना जा रहा है कि बिहार में 7 चरणों में चुनाव हो सकते हैं.

19 अप्रैल को पहला चरण
26 अप्रैल को दूसरा चरण
7 मई को तीसरा चरण
13 मई को चौथा चरण
20 मई को पांचवा चरण
25 मई को छठा चरण
1 जून को सातवां चरण

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारे पास कुल 96.8 करोड़ मतदाता हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बार हमारे पास 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं. साथ ही 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं.

सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हिमालय से समुद्र तक और रेगिस्तान से बारिश वाले पूर्वोत्तर तक बूथों पर एक जैसी सुविधा होगी. उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वोटर या दिव्यांग वोटर के घर फॉर्म भेजे जाएंगे, ताकि वे अपने घर से ही वोट डाल सकें. अगर बूथ पर जाना पड़े तो उन्हें आयोग वोलेंटियर सहायता करेंगे.
अभी तक 17 बार लोकसभा चुनाव हुए है. पहला लोकसभा चुनाव 25 अक्‍तूबर, 1951 से 21 फरवरी, 1952 तक, दूसरा 24 फरवरी से 14 मार्च, 1957 तक और तीसरा 19 से 25 फरवरी 1962 तथा चौथा 17 से 21 फरवरी 1967, पांचवां 1 से 10 मार्च 1971, छठा 16 से 20 मार्च 1977, सातवां 3 से 6 जनवरी 1980, आठवां 24 से 28 दिसम्‍बर 1984, नौवां 22 से 26 नवम्‍बर 1989, दसवां 20 मई से 15 जून 1991, ग्‍यारहवां 27 अप्रैल से 30 मई 1996, बारहवां 16 फरवरी से 23 फरवरी 1998, तेरहवां 5 सितम्‍बर से 6 अक्‍तूबर 1999, चौदहवां 20 अप्रैल से 10 मई 2004, 15वां 16 अप्रैल से 13 मई 2009 के बीच, सोलहवां 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के बीच और सत्रहवां लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच हुआ है.

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment