Follow Us

आचार संहिता लागू होते ही बिहार में निर्वाचन आयोग सख्त, दिए बैनर-पोस्टर हटाने के निर्देश

आचार संहिता लागू होते ही बिहार में निर्वाचन आयोग सख्त, दिए बैनर-पोस्टर हटाने के निर्देश

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने सख्ती बरतते हुए सभी सरकारी भवनों से राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर हटाने के निर्देश दिए हैं.

लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर. श्रीनिवासन ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि अगले 48 घंटे के अंदर जितने भी चुनावी पोस्टर हैं, उसे हटाने का निर्देश दे दिए हैं. 24 घंटे के भीतर सभी सरकारी भवनों से विभिन्न दलों के पोस्टर, बैनर और प्रचार सामग्रियों को हटाने का आदेश दिया गया है. अगले 48 घंटे में सार्वजनिक स्थलों और 72 घंटे में निजी भवनों से भी प्रचार सामग्री को हटा दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ चुनावी प्रलोभन पर भी रोक लगाया गया है, जैसे वोटर को पैसा देकर लुभा नहीं सकते. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को लेकर कहा कि 85 साल के ऊपर वाले व्यक्ति इस बार घर से ही वैलेट पेपर पर वोट कर सकते हैं. बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होगा. सभी चरणों के नतीजे 4 जून को जारी होंगे.. इस बार बिहार में 7 चरण में चुनाव होंगे.

जानें कब और कहा होंगे चुनाव

प्रथम चरण में 19 अप्रैल को औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होंगे.
दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होंगे.
तीसरे चरण में 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और अररिया में मतदान होंगे.
चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर. बेगूसराय और मुंगेर में मतदान होंगे.
पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान होंगे.
छठे चरण में 25 मई को बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदान होंगे.
सातवें चरण में 1 मई को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में मतदान होंगे.

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment