Search
Close this search box.

माहे पंचायत के मुखिया के साथ भेदभाव बरती जा रही है देखिए पी न्यूज पर

माहे पंचायत के मुखिया के साथ भेदभाव बरती जा रही है देखिए पी न्यूज पर

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत माहे पंचायत में एक वर्ष पूर्व विकास कार्य सड़क निर्माण किए जाने के बाबजूद प्रखंड स्तर से भुगतान नहीं किया गया है जिसपर पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी ने नाराजगी व्यक्त कर लंबित राशि को भुगतान करवाने की मांग वरीय अधिकारी से किया है इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर से उन्होंने जब शिकायत की तो प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताए की प्रखंड में एक ही लेखापाल है इसलिए भुगतान करने में बिलंब हो रही है जबकि मुखिया ने बताई की पंचायत समिति के योजना का भुगतान करने की प्रक्रिया बड़े ही जोर शोर से किया गया और मेरे काम को पेंडिंग में छोड़ दिया गया है।आश्चर्य की बात यह भी बताया गया की पूर्व के पंचायत सेवक को स्थानांतरण हो जाने के बाबजूद नए पंचायत सेवक को चार्ज नहीं दिया गया है फिर भी उक्त पंचायत सेवक के विरुद्ध प्रखंड स्तर से किसी प्रकार का कोई कारवाई नही किया गया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment