Search
Close this search box.

समस्तीपुर : चुनावी घोषणा होते ही समस्तीपुर प्रशासन आये एक्शन में*

*समस्तीपुर : चुनावी घोषणा होते ही समस्तीपुर प्रशासन आये एक्शन में*

 

समस्तीपुर : चुनाव आयोग के द्वारा चुनावी घोषणा बाद ही समस्तीपुर जिला प्रशासन आ एक्शन में । रास्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है चुनाव । यह लोगों को अपने जनप्रतिनिधि को चुनने और अपने सामूहिक भविष्य को आकार देने की शक्ति का प्रतीक है । पुलिस प्रशासन कानून – व्यवस्था के संरक्षक के रूप में शांतिपूर्ण चुनावी वातावरण बनाये रखने में मौलिक भूमिका निभाती है । पुलिस तंत्र स्वतंत्र और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने तथा बिना भय या पक्षपात के लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । चुनावों के वर्तमान संदर्भ में पुलिस की बढ़ती भूमिका के साथ उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को समझने में जिले के विभिन्न पुलिस रैंक के पदाधिकारियों को चुनाव में अपने कर्तव्यों के पालन के दिशा में पुलिस अधीक्षक, समस्तीपुर के द्वारा मार्गदर्शन
दिया गया है । लोक सभा चुनाव – 2024 को स्वतंत्र और निष्पक्ष, शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने तथा बिना भय या पक्षपात के लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु चुनाव के पहले जिला पुलिस की ओर से कि गई तैयारिया निम्न प्रकार हैः-

बल यांत्रिक योजनाः-

(क) चुनाव कार्य हेतु जिला अन्तर्गत कर्मियों की उपलब्धता एवं जिलास्तर पर स्थानीय स्थिति एवं आवश्यकताओं का आकलन कर को देखते हुये फोर्स डेपलायमेन्ट प्लान तैयारिया कर ली गई है ।
(ख) सभी मतदान केन्द्रों को जोन/सेक्टर के स्तर पर विभाजित कर प्रर्याप्त स्टैटिक बल एवं मोबाईल गश्त द्वारा कवर किया गया है ।

लोकसभा आम निर्वाचन – 2024 के संदर्भ में कॉमनिकेशन प्लान की तैयारी:-

(क) लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के संदर्भ में सुलभ संचार हेतु डिस्ट्रिक्ट कॉमनिकेशन कॉल का गठन किया गया है ।

(ख) सभी पुलिस पदाधिकारीयों / कर्मियों को प्रशिक्षण के साथ- साथ सैडो एरिया का भौतिक सत्यापन कर चिन्हित किया जा रहा है।> शस्त्र लाईसेंस की जॉच एवं शस्त्रों का भौतिक सत्यापन, अवैध शस्त्र / गोला-बारूद / विस्फोटक के संदर्भ में तैयारीयाँ एवं कार्रवाई :-

जिले में कुल लाईसेसी आर्म्स का सत्यापन किया जा चूका है जिसमें से 482 लाईसेसी आर्म्स थाना / लाईसेंसी दुकानों में जमा है एवं चिन्हित अपराधी / आरोपत्रित/बाहुबलियों के 11 आर्म्स को रद्द काराया गया है तथा जिले में स्थित 01 शस्त्र दुकान का सत्यापन के साथ – साथ 1206 आर्म्स का सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है । चुनाव के मद्येनजर अक्टूबर – 2023 से अब तक पुलिस द्वारा 90 शस्त्र / हथियार एवं 156 कारतुस बरामद किया गया है ।> नशीली दवाओं / अवैध नगदी की जप्ती एवं मद्यनिषेधके मामले में की गई कार्रवाई एवं तैयारियाँः-

बिहार में पूर्णतः शराब बंदी कानून लागू है जिसको प्रभावी बनाने एवं चुनाव के दृष्टिकोण से पिछले छः माह में शराब के मामले में कुल 4053 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है एवं 25 शराब माफियाओं को राज्य के बाहर से गिरफ्तारी के साथ – साथ कुल – 98358.285 ली० विदेशी शराब एवं 2778 ली0 देशी शराब बरामद किया गया है । जिले में शराब के हॉट स्पॉट को चिन्हित कर पुलिस बल के द्वारा लगामार छापेमारी किया जा रहा है । वर्ष – 2023 से जनवरी – 2024 तक शराब के मामलो में 931आरोप पत्र समर्पित किया गया है तथा वर्ष 2023 से जनवरी – 2024 तक शराब के मामले में कुल -21 शराब माफियाओं को सजा दिलाई गई है जिसमें से 05 वर्ष की सजा प्राप्त कांडो की संख्या -16 तथा 10 वर्ष की सजा प्राप्त कांडो की संख्या – 02 एवं 03 शराब माफियाओं को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई है ।> हिस्ट्रीसीटर अपराधियों बाहुबलियों / उग्रवादियों / घोषित भगोडे / भगोड़ों/की सूची तैयार कर उनके गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है एवं अब तक 12 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

गैर जमानतीय वारंटों के निष्पादन की तैयारियोंः-

पिछले छः माह में चुनाव के दृष्टिकोण से लगातार जोर देते हुये अब तक 978 अजानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया है । शेष बचे वारंटियों के गिरफ्तारी हेतु सी०ए०पी०एफ० एवं जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर छापामारी किया जा रहा है ।> जिला स्तरीय / सीमावर्ती जिलोके साथ समन्वय बैठक का अयोजनः-

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्तर से एवं थानास्तर से सीमावर्ती जिला के समकक्ष पदाधिकारी से बैठक आयोजित कर एक दूसरे जिला के वांछित अपराधियों की सूची का आदान – प्रदान किया गया है एवं समन्वय स्थापित कर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, एवं सीमावर्ती जिला के साथ संयुक्त अभियान चलाकर बॉर्डर ईलाकों के दियारा क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया जा रहा है ।> अंतर जिला प्रवेश और निकासी बिंदुओं पर स्र्माट नाका सी०सी०टी०वी० कैमरे सहित स्थापित की तैयारियाँः-

जिला में कुल 51 बॉर्डर सिलिंग प्वाईंट एवं 79 इंटरा डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट अधिष्ठापन कर पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के साथ – साथ दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, सघन चेकिंग की जा रही है एवं मल्टी एजेन्सी नाका बनाने हेतु जिला पदाधिकारी महोदय को प्रस्ताव भेजा गया है ।> संवेदनशील मतदान केन्द्रों की भेद्यता मानचित्रण और पहचान एवं इन जगहो पर विश्वास स्थापित करने की दिशा में तैयारियोंः- ?

पारामलिट्री फोर्सदो कम्पनी प्रीपोल डियूटी हेतु समस्तीपुर को प्राप्त हुई है, जिसके द्वारा लगातार सभी थानो में दियारा क्षेत्र में एवं शहरी क्षेत्रों में एरिया डोमीनेशन, फलैग मार्च एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु इन जगहों पर लगातार छापामारी की जा रही है । मतदाताओं में विश्वास बहाली हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है ।> स्ट्रॉग रूम और मतगणना केन्द्रों की 24×7 सुरक्षा संबंधि तैयारियाँः-

डिस्पैच सेन्टर स्ट्रांग रूम एवं की सुरक्षा हेतु संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन किया गया है । सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय घेरा प्रणाली स्थापित करने हेतु पर्याप्त जगह की पहचान कर ली गई है। स्ट्रांग रूम वाले भवन के परिसर में स्वःचालित बिजली जनरेटर की व्यवस्था की गई है एवं जनरेटर एवं बिजली हेतु तकनीकी रूप से प्रशिक्षित व्यक्तियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। स्ट्रांग रूम के पूरे क्षेत्र में 24 घंटे उचित प्रकाश की व्यवस्था हेतु लाईट एवं उपयोगी संसाधन लगाये जा रहे है ।> सार्वजनिक स्थानों जैसेः- बस स्टेंड / रेलवे स्टेशन/ होटल/लॉज / सप्ताहिक बाजार आदि की नियमित गहन गश्ती और जॉच हेतु सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। > पिछले चुनावों के दौरान चुनावी अपराधों में शामिल व्यक्तियों की सूची संकलन कर 107 द०प्र०स० के तहत 8332 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई एवं 116 (3) द०प्र०स० के 4513 व्यक्तियों के विरूद्ध बॉन – डाउन किया गया है ।➤ चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता की पूर्व तैयारी :-

(क) एस०एस०टी०/एफ०एस०टी० का गठन किया गया है ।

(ख) नाका / चेकपोस्टों को चिन्हित कर सघन जॉच हेतु बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। (ग) बॉर्डर सिंलिंग प्वाईंट को चिन्हित कर सघन जॉच हेतु बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है एवं सभी प्वाईंट पर सी०सी०टी०वी० लगाये जा रहे है ।

(घ) थानावार वांछित / फिरार / वारंटियों की सूची तैयार कर गिरफ्तारी हेतु सी०ए०पी०एफ० बलों को सूची उपलब्ध करायी गयी है । (ड़) क्षेत्र में सी०ए०पी०एफ० बलों से छापामारी अभियान, एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च करायी जा रही है ।

(च) आचार संहिता के संबंध में सभी पुलिसकर्मी को प्रशिक्षण दिया गया है । > मतदान केन्द्रों पर मतदान के समय उत्पन्न विधि – व्यवस्था की समस्याओं से निपटने के लिये मोटरसाईकिल जिले में कुल 3056 मतदान केन्द्रों पर पंचायत के अनुसार मोटरसाईकिल के माध्यम से गश्ती हेतु जिला में कुल 346 मोटरसाईकिल गश्ती टीम को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है ।> बारूदी सुरंग एवं बम निष्क्रिय किये जाने के संबंध में तैयारियोंः-

बिहार पुलिस मुख्यालय के सुरक्षा प्रभाग स्तर से प्राप्त पत्र के आलोक में 20-20 पदाधिकारी एवं कर्मियों को चयनित कर प्रशिक्षण में भेजा जा रहा है ।

➤मोटर वोट्स एवं मॉउन्टेड पुलिस का जिलावार पुर्न आकलन कर नदी एवं दियारा क्षेत्रों में गश्त हेतु 06 मोटर वोट एवं 02 सेक्शन मॉउन्टेड पुलिस को लगाया जा रहा है ।> जेल में बंद कुख्यात अपराधकर्मियों को जो लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सकते है को चिन्हित कर जेल स्थनांतरण की कार्रवाई की जा रही है ।> चुनाव को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों एवं अपराधिक गतिविधि वाले लोंगों को सी०सी०ए०-03 के तहत 215 एवं सी०सी०ए०-12 के तहत 11 व्यक्तियों का उनके गृहपता से अन्यत्र जगह थानाबदर एवं जिला बदर हेतु प्रस्ताव भेजा गया है जिसके तहत अब तक 64 व्यक्तियों को थानाबदर/जिलाबदर किया जा चूका है । मुख्य अपराधकर्मी जिनको जिलाबदर किया गया है की सूची निम्न प्रकार है:-

01. मो० महबुब पे०-मो० जैयद, सा०-दरजी टोला, थाना-ताजपुर, जिला-समस्तीपुर। 02. गणेश सहनी पे०- राजेन्द्र सहनी सा० चकसिकन्दपुर थाना- ताजपुर जिला-समस्तीपुर।

03. मुरारी कुमार झाा पे०-बिनादानंद झा सा० हरपुर एलौथ थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर।

04. प्रभात कुमार पे०-महेश राय सा०-सुआपाकर थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर। 05. बिट्टू चौधरी पे०-अशोक चौधरी सा० बी एलौथ थाना मुसरीघरारी जिला समस्तीपुर।

06. सुनील राम पे०-बिरजु राम सा०-अकबरपुर पितौजिया थाना मथुरापुर छजिला समस्तीपुर। 07. प्रकाश गौरव पे०-शिवशंकर सिंह सा०-घिवाही थाना हथौड़ी जिला समस्तीपुर।

08. प्रवीण सहनी पे०-सुमन सहनी सा०-बेलसंडी, थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर। 09. निरज कुमार पे०-विश्वनाथ राय ग्राम-बेलसंडी, थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर।

10. मो० अहमद पे०-मो० मकसूद, सा० थाना-चकमेहसी, जिला-समस्तीपुर।11. मनीष कुमार पाण्डेय, पिता-रामनरेश पाण्डेय, ग्राम-धरमपुर बांदे, थाना-पटोरी, जिला-समस्तीपुर।

12. अशोक कुमार गुप्ता, पे०- रामदेव साह, सा० थाना-सिंघिया, जिला-समस्तीपुर।

13. शशिकांत मुखिया, पे०-रामविलास मुखिया, सा०-बेलाभराट्, थाना-सिंघिया, जिला-समस्तीपुर।

14. अशुंन कुमार यादव, पे0-लक्ष्मी प्रसाद यादव, ग्राम-सिमराहा, थाना-खानपुर, जिला-समस्तीपुर।

15. भिभिषण महतो पे०-जगदीश महतो, सा०-जगदीशपुर, थाना-खानपुर, जिला-समस्तीपुर।

16. कुन्दन कुमार पे0-प्रकाश महतो, सा0-खानपुर, थाना-खानपुर, जिला-समस्तीपुर।

17. लालबाबू महतो पे० योगेन्द्र महतो सा०-मानपुर थाना बंगरा जिला-समस्तीपुर।

18. संजीव कुमार पे० रविन्द्र राय सा० लगुनियाँ सूर्यकंठ थाना मुफ्फसिल जिला समस्तीपुर

19. बैद्यनाथ सहनी पे०-स्व० महावीर सहनी ग्राम महमदपुर थाना हलई जिला-समस्तीपुर।

20. श्रवण पंडित पे०-स्व० रामानुज पंडित सा०-मुसारपुर थाना घटहों जिला समस्तीपुर।

21. जीवन सिंह पे०-राजाराम सिंह सा+थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर।

22. अमन राज पे०-कैलाश मंडल सा०-सहियार, थाना- हथौड़ी, जिला-समस्तीपुर है ।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment