ट्रैक्टर से टकराई बारातियों की कार, भीषण हादसे में 9 की मौत
बिहार के खगड़िया से सोमवार (18 मार्च) की सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां पसराहा थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर एक कार की ट्रैक्टर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग एक बारात में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच 31 पर खड़े ट्रैक्टर से कार जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. ट्रैक्टर में सीमेंट लदी हुई थी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जिसमें से 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि बारात वाली कार चौथम थाना क्षेत्र के ठुट्टी मोहनपुर से वापस मड़ैया के बिठला गांव लौट रही थी. तभी नेशनल हाइवे-31 पर विद्यारतन पेट्रोल पंप के पास हादसे का शिकार हो गई. घटना को लेकर गोगारी डीएसपी ने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
घटना को लेकर एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि मरने वाले सभी लोग बारात से वापस आ रहे थे. इस हादसे में 9 लोगों की दुखद मौत हुई है, जबकि कुछ लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल खगड़िया में चल रहा है. एसपी ने कहा कि मरने वाले सभी खगड़िया जिले के मरया बिचला टोला के रहने वाले थे. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर शादी वाले घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया है.