बेगूसराय में रविवार (17 मार्च) की देर रात पुलिस को सड़क किनारे एक एक व्यक्ति गंभीर हालत में मिला. पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. अभी तक मृत व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि फोरलेन कार्य में लगे संवेदक के कर्मियों के द्वारा नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक व्यक्ति गंभीर हालत में बेहोशी की अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है. सूचना के तुरंत बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
Author: pnews
Post Views: 203