Follow Us

सिंघिया के बिजली जेई के लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गया

सिंघिया के बिजली जेई के लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत फुलहरा पंचायत स्थित पवडा ग्राम में13मार्च को बिजली से आग लगने पर एक व्यक्ति की मौत हो गया।जिस मौत की घटना का असली गुनाहगार सिंघिया प्रखंड के नव पदस्थापित बिजली जेई शशि शेखर सिंह है। यह बात पी न्यूज द्वारा नही बोला जा रहा है अग्नि पीड़ित परिवार के लोग बोल रहे है।बताया गया की 13मार्च को पवडा ग्राम के वार्ड 8 में राम किशोर पासवान के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गया था जिसमे खाने पीने का अनाज कपड़ा वगैरह सब जलकर राख हो गया यहां तक की दो बकरी और एक गाय भी झुलस गया है।जब ग्रामीण संतलाल यादव उर्फ घोघन ने उक्त जगह पहुंचकर आग बुझाने पहुंचा तो उसे बिजली करेंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई ।लेकिन मौत का असली गुनाहगार बिजली विभाग के नव पदस्थापित जेई शशि शेखर सिंह हुए ।अग्नि पीड़ित परिवार जिसके घर में मीटर के समीप से ही आग लग गया था ने बताया की बिजली जेई को घर में बिजली से आग लग जाने का शिकायत मोबाइल फोन से किया तो उन्होंने बिजली लाइन नही काटकर बोले की आग लगने का विडियो बनाकर भेजो तब लाइन काटूंगा ।लाइन काटने में बिलंब किए जाने के कारण बेचारे संतलाल यादव का मौत हो गया यदि ससमय बिजली विभाग के जेई लाइन कटवा देते तो सायद संतलाल यादव का जान बच जाता।बताते चले की संतलाल यादव दूसरे प्रदेश में मजदूरी किया करते थे देवघर जाने के कारण घर आया और देवघर से पूजा अर्चना कर अपने घर आया और काल के गाल में समा गए।बेचारे संतलाल यादव ने अपने पीछे पत्नी प्रियंका कुमारी , 6वर्ष के एक पुत्र राघव राज ,3वर्ष के एक पुत्री पूनम कुमारी और 6महीना के दूसरा पुत्र रजनीश कुमार को छोड़ चल बसे अब इनकी पत्नी पुत्र का क्या होगा कौन करेंगें भरण पोषण।दूसरे के मदद करना पर गया भारी जो इस दुनिया को छोड़ चल बसे।एक सप्ताह घटना को बीतने के बाबजूद न ही मृतक के पत्नी को किसी प्रकार का कोई लाभ सरकारी स्तर से दिया गया है और न ही अग्नि पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का लाभ दिया गया है।

 

इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया की मृतक के पत्नी को प्रधानमंत्री आवास दिए जाने की कारवाई की जा रही है।बताते चले की सिंघिया प्रखंड में नव पदस्थापित बिजली जेई शशि शेखर सिंह की मनमानी इतनी चरम पर पहुंच गई है की वे किसी भी आम जनता का फोन तक रिसीव नहीं करते बाते करने से परहेज किया करते है चाहे कोई जन प्रतिनिधि हो पत्रकार हो या अन्य कोई गण्यमान लोग हो वे तो बराबर सिंघिया कार्यालय से अनुपस्थित ही रहा करते है। जबकि पूर्व के बिजली जेई कुमार गौरव थे वे किसी भी प्रकार के शिकायत मिलने पर तुरंत निदान किया करते थे ।इस घटना से पूरे पबडा ग्राम के लोग मर्माहत है साथ ही लापरवाही बरतने वाले बिजली जेई के विरुद्ध कानूनी कारवाई किए जाने और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग किया है

 

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment