Follow Us

बिथान प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय सोहमा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ किया गया गठित।

बिथान प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय सोहमा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ किया गया गठित।
मुकेश कुमार
बिथान / समस्तीपुर
प्रभारी प्रधानाध्यापक पर दंड अधिरोपित करते हुए संचायात्मक प्रभाव से दो वेतन वृद्धि पर लगाई गई रोक।

समस्तीपुर(बिथान):- प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत उच्च विद्यालय सोहमा के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार बादल के विरुद्ध आरोप पत्र प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए उन पर दंड अधिरोपित कर संचायात्मक प्रभाव से दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। बताया जाता है की इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के पत्रांक 2489 दिनांक 24 अगस्त 2023 के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना,समस्तीपुर को जांच संचालन पदाधिकारी एवम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिथान को उपस्थापन पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया था। इस संदर्भ में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, समस्तीपुर के पत्रांक 1729 दिनांक 12 दिसंबर 2023 द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया था। उक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर श्री बादल, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीयकृत उच्च विद्यालय सोहमा,प्रखंड बिथान के विरुद्ध आरोप प्रमाणित होने के कारण बिहार जिला परिषद माध्यमिक एवम उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा( नियुक्ति,प्रोन्नति,स्थानांतरण,अनुशासनिक कारवाई एवम सेवा शर्त) नियमावली 2020 के कंडिका 20 के आलोक में उनपर दंड अधिरोपित करते हुए संचायात्मक प्रभाव से दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। उक्त आदेश में अध्यक्ष जिला परिषद का अनुमोदन प्राप्त है। उक्त कारवाई की जानकारी उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह सदस्य सचिव जिला परिषद समस्तीपुर के हस्ताक्षर से निर्गत पत्र ज्ञापांक 66/समस्तीपुर दिनांक14 मार्च 2024 से मिली है।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

बिहार में क्यों बढ़ रहे हैं एड्स के मरीज? बिहार में इन दिनों एड्स के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य के तीन जिले के लोग इस जानलेवा बीमारी से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं. वहीं बिहार में एड्स के मामलों में आई तेजी को देखकर स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है. राज्य के संक्रमित जिलों की अगर बात करें तो पश्चिम चंपारण के बेतिया अभी 3583 मरीज HIV पॉजिटिव पाए गए हैं तो दूसरी तरफ गोपालगंज जिले में भी 3000 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन दो जिलों में लगातार बढ़ कहे संक्रमितों की संख्या को देखकर भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा संबंधित जिलों में युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा बिहार के अरवल जिला में भी एड्स तेजी से पांव पसार रहा है. आलम ये है कि जिले में हर महीने 3 से 4 नए मरीज सामने आ रहे है. बिहार में लगातार बढ़ रहे एड्स के बीच आज हम आपको इससे मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताने जा रहे हैं. एड्स की बीमारी ह्यूमन इम्यूनोडेफ़िशिएंसी वायरस (एचआईवी) के कारण होती है. जिस इंसान को एचआईवी हो जाता है वो उसके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमज़ोर कर देता है, जिससे संक्रमित को कई तरह की बीमारियों और संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है. एचआईवी से संक्रमित इंसान के शरीर में प्रतिरक्षा कोशिकाओं की संख्या कम हो जाती है, जिससे शरीर किसी भी संक्रमण से लड़ने की शक्ति खो देती है. एचआईवी वायरस हमेशा इंसान के शरीर में रहता है. इसके साथ ही एचआईवी संक्रमित मरीज में निमोनिया, कैंसर जैसी कई तरह की बीमारियां होने की संभावना भी बढ़ जाती है.एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति बिना किसी लक्षण के भी बीमारी पड़ सकता है. ऐसे में एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को जल्दी जांच करवाकर इलाज शुरू कर देना चाहिए. एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी दी जाती है. इसके साथ ही एचआईवी के संक्रमण से बचने ते लिए व्यक्ति को कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए.