हसनपुर के प्रखंड प्रमुख का चुनाव सम्पन्न, अंजू बनी प्रमुख
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख का चुनाव आज गुरुवार के दिन अनुमंडल कार्यालय रोसड़ा के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी की अध्यक्षता में किया गया है जिसमे प्रखंड प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार अंजू देवी और अमरजीत पासवान ने नामांकन दाखिल किया ।जिसमे कुल 28पंचायत समिति में अंजू देवी को कुल20मत मिला और अमरजीत पासवान को 5मत मिला वही पूर्व प्रखंड प्रमुख समेत 3 पंचायत समिति सदस्य अनुपस्थित रहे।तो अंजू देवी ने प्रखंड प्रमुख के पद पर निर्वाचित हुई है मौके पर जदयू नेता विजय यादव संजीव कुशवाहा ,राजद नेता शिव शिवचंद्र यादव ,राम प्रमोद यादव मुखिया,राम सखा राय मुखिया, पूर्व मुखिया अमरेश यादव , लालन यादव सरपंच व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम चंद्र यादव अमर दास, प्रवीण यादव गौरी शंकर यादव ऋतु राज दीपक चौधरी गीता यादव रूकेश यादव , दिलीप कुमार,रुस्तम , मो जियाऊदीन ,प्रमुख पति रामचंद्र पासवान के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे।