साइंस स्ट्रीम में मृत्युंजय कुमार ने मारी बाजी
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज यानी 23 मार्च को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स का भी ऐलान हो गया है. इस साल बिहार बोर्ड में 87.21 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. जिसमें साइंस से 87.7 प्रतिशत छात्र सफल हुए है. वहीं, कॉमर्स में 94.88 और आर्ट्स में 86.15 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.
साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम
इस बार मृत्युंजय कुमार ने 96.20% अंक हासिल कर टॉप किया है और बिहार बोर्ड में पहला स्थान हासिल किया है. जबकि दूसरे स्थान पर सिमरन गुप्ता और वरुण कुमार ने 95.40% अंक प्राप्त किए है. वहीं तीसरे स्थान पर प्रिंस कुमार ने 95.20% अंक प्राप्त किए है.
यहां देखें साइंस के टॉप 10 टॉपर की लिस्ट
साइंस में इन 10 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है.
1. मृत्युंजय कुमार ने 481 अंक प्राप्त किए है.
2. सिमरन गुप्ता ने 477 अंक प्राप्त किए है.
3. वरुण कुमार ने 477 अंक प्राप्त किए है.
4. प्रिंस कुमार ने 476 अंक प्राप्त किए है.
5. आकृति कुमारी ने 475 अंक प्राप्त किए है.
6. राजा कुमार ने 475 अंक प्राप्त किए है.
7. साना कुमारी ने 475 अंक प्राप्त किए है.
8. प्रज्ञा कुमारी ने 475 अंक प्राप्त किए है.
9. अनुष्का गुप्ता ने 474 अंक प्राप्त किए है.
10. अंकिता कुमारी ने 474 अंक प्राप्त किए है.
ऐसे करें रिजल्ट चेक (How to Check Bihar board 12th Result)
सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com ओपन करें.
होम पेज ओपन होने के बाद बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज ओपन होगा. वहां आपसे आपका रोल नंबर, रोल कोड डाल दें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
बिहार 12वीं का आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
अब आप अपनी मार्कशीट चेक कर सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं.