Search
Close this search box.

रोसड़ा कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क मार्ग पर निर्गत टाइमिंग परमिट पर बसों का परिचालन नही करने का शिकायत किया गया है

रोसड़ा कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क मार्ग पर निर्गत टाइमिंग परमिट पर बसों का परिचालन नही करने का शिकायत किया गया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के अंतर्गत रोसड़ा सिंघिया कुशेश्वर स्थान मुख्य सड़क मार्ग पर दरभंगा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के द्वारा निर्गत टाइमिंग परमिट पर बसों का परिचालन नही किए जाने का शिकायत सिंघिया थाना क्षेत्र के वारी ग्राम के निवासी सुरेंद्र कुमार महतो ने दरभंगा के सचिव रोसड़ा थाना सिंघिया थाना से किया से किया है की जिस बसों का टाइमिंग परमिट निर्गत किया गया है परमिट पर बसों का संचालन नही किया जाता उसके बदले दूसरे बसों का परिचालन किया जाता है तथा परमिटेड गाड़ी को बराबर दूसरे जगह रिजर्व में परिचालन किया करते है जब मैं टाइमिंग परमिट पर बसों का परिचालन करने को कहता तो मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करने पर उताहु हो जाता है।टाइमिंग परमिट पर यात्री बसों का परिचालन नही किए जाने से मेरे बसों का संचालन परिचालन किए जाने से काफी परेशानी हो रही है
बताते चले की इस मार्ग में बहुत ऐसे चालक है जिसका ड्राइविंग लाइसेंस भी नही है और वे लोग मोटर अधिनियम का उलंघन कर सवारी बस चलाते हैं वो भी शराब के नसे में धुत होकर।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment