भारत से चीन डर गया है आखिर क्यों देखिए पी न्यूज
चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा पर संघर्ष के लगभग 4 साल पूरे हो गए हैं. अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी हैं, लेकिन सीमा पर अब भी हालात तनाव जारी है. इस बीच चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और सीमा पर लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है. ऐसे में भारत सरकार भी लगातार चीन को चेतावनी देने की तैयारी कर रही है और सीमा खुद को मजबूत बनाने में जुटी है. भारत ने पहले अरुणाचल प्रदेश में 10 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर ‘सेला टनल’ का उद्घाटन किया और अब 3600 किलोमीटर दूर लद्दाख में ‘शिनकुन ला टनल’ को बनाने में एक कदम आगे बढ़ा दिया है.
किसी भी मौसम में सीमा तक मदद पहुंचाई जा सकेगी.
दोनों टनल चीन के लिए क्यों हैं चेतावनी
चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है और लगातार अरुणाचल प्रदेश के अलावा लद्दाख के कई हिस्सों को अपना बताता रहा है. लेकिन, ‘सेला टनल’ और ‘शिनकुन ला टनल’ बनने के बाद भारत की कनेक्टिविटी बढ़ गई है और यह चीन को बड़ी चेतावनी है. इन दोनों टनल की वजह से भारतीय सेना के लिए बॉर्डर तक पहुंचना आसान होगा और इस वजह से चीन की किसी भी एक्शन का तुरंत जवाब दिया जा सकेगा.