ट्रकों की सीधी भिड़ंत में दो ड्राइवरों की जिंदा जलकर मौत
उत्तर प्रदेश के महोबा में बुधवार-गुरुवार रात को एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो ट्रकों की सीधी भिड़त हो गई जिसके बाद आग लगी और दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना के बाद एएसपी व सीओ सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी कि फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा खन्ना थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. पुलिस ने दोनों मृतक ड्राइवरों के शवों को ट्रक से बाहर निकलवाया. पुलिस ने क्रेन की मदद से जलकर खाक हुए ट्रकों को हाईवे से हटवाया और यातायात को सुचारू करवाया. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दोनों ट्रक जलते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों मृतक कहां के रहने वाले हैं इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.