Search
Close this search box.

सिंघिया के कृष्णा साफी ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही हुए सफल*

*सिंघिया के कृष्णा साफी ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही हुए सफल*

न्यायपालिका में सत्यमेव जयते का पालन करना-कराना ही पहला लक्ष्य

समस्तीपुर : भारत के किसी भी न्यायालय में
अभ्यास करने के लिए पास किए जाने वाली ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया हैं। देश स्तरीय अयोजित हुई इस परीक्षा में दरभंगा लॉ कॉलेज से विधि स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने वाले एवं समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत बंगराहट्टा गांव निवासी मोहन साफी एवं रंभा देवी के पुत्र कृष्णा कुमार ने अच्छे अंकों के साथ सफलता हांसिल किया हैं। ऑल इंडिया बार एकजेमनेशन परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले कृष्णा ने बताया कि उनकी सारी शिक्षा दरभंगा में ही रहकर हुई हैं। न्यापालिका के

क्षेत्र में सफलता हासिल कर सत्यमेव जयते का पालन करना ही उनका लक्ष्य हैं। परीक्षा पास करने पर विधि स्नातक के छात्र रहें एवं आइसा नेता मयंक कुमार ने बधाई दिया हैं। बता दें कि एलएलबी परीक्षा पास करने वाले वकीलों को ऑल इंडिया

बार एक्जामिनेशन (एआईबीई) पास करना जरूरी होता है। बार कौंसिल ने आदेश दिया था कि यह परीक्षा पास न करने वाले वकील बार और लॉयर्स एसोसिएशन के सदस्य तो रह सकते हैं लेकिन उन्हें इनके चुनाव में वोटिंग का अधिकार नहीं होगा।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment