भीरार मे अवैधरूप से संचालित मिनी बंदूक फैक्ट्री पर पुलिस ने छापेमारी किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सालेपुर पंचायत स्थित भीरार ग्राम मे अवैध रूप से संचालित मिनी बंदूक फैक्ट्री पर रोसरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी की अध्यक्षता मे छापेमारी किया गया तो भारी मात्रा मे हथियार बनाने वाले सामग्री के साथ अर्धनिर्मित हथियार जनरेटर के अलावे अन्य कई आपत्ति जनक समान बरामद किया गया है साथ ही हथियार बनाने वाले जगरनाथ शर्मा और अमरनाथ शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है हलांकी इस मामले की प्रशासनिक पुष्टि नहीं किया गया है। छापे मारी दल मे सिंघिया के अपर थाना अध्यक्ष दीप शिखा, परशुराम सिंह, शिवाजी नगर के थाना अध्यक्ष और हाथाउरी के थाना अध्यक्ष के अलावे काफ़ी मात्रा मे पुलिस बल शामिल था
Author: pnews
Post Views: 828