चिलचिलाती धूम में बैठे रह गया दिव्यांग महादलित ,डीएम एसडीओ नही सुने शिकायत
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित पंचायत समिति भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के चुनाव संबंधित बैठक करने के पश्चात समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी आकाश चौधरी जब बाहर निकले तो बाहर में चिलचिलाती धूप रहने के बाबजूद वारी पंचायत के एक महादलित इंदल सदा जो शारीरिक रूप से दिव्यांग थे अपनी समस्या को लेकर पूर्व से ही उक्त धूप में बैठे हुए थे जो बड़े उम्मीद और आशा लेकर आए थे की जिला के डीएम और एसडीओ साहेब आए है मेरी समस्या को सुनकर कुछ निदान कर देंगे लेकिन IAS डीएम IAS एसडीओ साहेब ने कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए वे लोग अपने अपने गाड़ी में बैठकर चले गए तथा उक्त पीड़ित बेचारे आवाज लगाते रह गए। अंत में रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने मानवता दिखाते हुए दिव्यांग व्यक्ति के पास जाकर उसकी समस्या को सुनी