Search
Close this search box.

प्रखंड संसाधन केन्द्र में मासिक गुरू गोष्ठी का किया गया आयोजन ।

प्रखंड संसाधन केन्द्र में मासिक गुरू गोष्ठी का किया गया आयोजन ।

आठवीं कक्षा से उतीर्ण छात्र छात्राओं को अपने ही पंचायत के विद्यालय में नाम दाखिला पर दिया गया जोड़ ।
बिथान / समस्तीपुर

बिथान प्रखंड संसाधन केंद्र बिथान के सभाकक्ष में प्रखंडाधीन प्राथमिक विद्यालय , मध्य विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक , प्रभारी प्रधानाध्यापक का मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा के अध्यक्ष्ता किया गया । इस बैठक में कई अहम विषय पर जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने उपस्थित एचएम से साझा करते हुए लागू करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की समय से उपस्थिति, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति,वर्ग शिक्षक के द्वारा वर्ग वार नामांकन पंजी का संधारण करने पर जोर दिया। साथ ही वर्ग 1 से 4 एवं वर्ग 6 से 7 के छात्रों का 8 अप्रैल को परीक्षा फल समारोह पूर्वक घोषित करने का निर्देश दिया। ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर नव नामांकित एवं सभी नामांकित छात्राओं का एंट्री सुनिश्चित करने, पाठ टीका का का संधारण करने, आईसीटी लैब का प्रतिदिन संचालन एवं नोट कैम से फोटो अपलोड सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। नये सत्र के छात्रों को पाठ्य पुस्तक का वितरण सुनिश्चित करने, वर्ग आठवी पास के छात्र-छात्राओं का संबंधित पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ही नामांकन कराने, लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में एएमएफ पर चर्चा के साथ-साथ विद्यालय निरीक्षक में प्रधानाध्यापक से सहयोग करने की अपील की गयी। बैठक में पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद,प्रधानाध्यापक पंकज कुमार,सिकंदर बिहारी मुसहरू पंडित,शबाना खातून, उषा कुमारी,विश्वनाथ यादव, संतोष कुमार ठाकुर,अशोक कुमार,महेश पासवान,रमेश यादव समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी एचएम मौजूद रहे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment