Follow Us

ढट्टा में ग्रामीणों ने रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग को जाम किया

ढट्टा में ग्रामीणों ने रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग को जाम किया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के ढट्टा में ऊंच माध्यमिक स्कूल कैम्पस में एक अधेड़ युवक का शव मिलने पर गांव में इस बात की जानकारी मिलने पर ग्रामीण लोग एवम् मृतक के परिजन लोग घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त युवक को हत्या किए जाने की आशंका की बात बताकर आक्रोशित हो गया तथा घटना स्थल पर पुलिस पदाधिकारी को आने में बिलंब होने पर वे लोग रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग SH88 को जाम कर दिया तथा घटना स्थल पर DSP को बुलाने की मांग करने लगा था।उक्त मृतक की पहचान शंभू महतो के पुत्र अमूल कुमार के रूप में किया गया है काफी देर तक जाम लगने से बाहरी आने जाने वाले लोगो को भी काफी परेशानी हुई थी ।समाचार प्रेषण तक पुलिस ने घटना का खुलासा नहीं कर सका उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकता है। फिल हाल जांच पड़ताल किया जा रहा है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment