Search
Close this search box.

लोस चुनाव :- जन आशीर्वाद यात्रा के तहत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया दौरा

लोस चुनाव :- जन आशीर्वाद यात्रा के तहत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया दौरा।

एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने बिथान प्रखंड में मतदाता मालिकों से मिलकर मांगा आशीर्वाद।

बिथान :- एनडीए समर्थित लोजपा (आर) के लोकसभा प्रत्याशी राजेश वर्मा मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बिथान प्रखंड के अलग-अलग गांवों का दौरा कर चुनाव में सहयोग करने की अपील करते हुए, मतदाता मालिकों से आशीर्वाद मांगें।उन्होंने पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत खगड़िया जिला के सीमावर्ती इलाका पड़री पुल होते हुए समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किये।जहां एनडीए कार्यकताओं ने पड़री पुल के पास पुष्प गुच्छ व माले से जोड़ दार स्वागत किये।उजान गांव स्थित निषाद समुदाययिक भवन पर निषाद कार्यकताओं ने पुष्प गुच्छ पाग चादर दे कर कर्म ज्योसि से स्वागत किया।बिथान छपरिया भवन में मारवाड़ी संघ बिथान के दौरा पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र से सम्मनित किया।बिथान बाजार मेंमहिला मतदाताओं ने मकान के छत से पुष्प की बरसा कर स्वागत किया। उन्होंने पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बिथान,सखबा होते हुए बेलसंडी गांव स्थित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार राय के आवास पर पहुच कर मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा किए।बेलसंडी से होते हुए सखबा गांव,सिहमा होते हुए मेदो चौक ,गोह चौक होते हुए माँ सती स्थान सासन हसनपुर बाजार के प्रस्थान किये।जगह जगह लोगों को सम्बोधित किये।उन्होंने पार्टी सुप्रिमो चिराग पासवान के उनके ऊपर जताए गए भरोसा पर खड़ा उतरकर लोकसभा क्षेत्र में एक समान विकास करने के निर्णय से लोगों को अवगत कराया।इस कड़ी में विभिन्न गांवों का दौरा कर एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से सपर्क किए।एनडीए नेता व कार्यकर्ताओं से भेंट कर अबकी बार 400 के पार के नारा को सार्थक बनाने पर चर्चा की।मौके पर लोजपा (आर )प्रखंड अध्यक्ष राजेश मुखिया, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय,बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविंद महतों, बीजेपी मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण ब्रह्मचारी, सजंय गुप्ता, प्रदीप सिंधी,विजय निषाद,महेंद्र मुखिया,समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment