जेएम गैंग का सरगना जयवीर गिरफ्तार
झुंझुनूं की सिंघाना पुलिस ने जेएम गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर जयवीर को हथियारों की खरीद फरोख्त मामले में भरतपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.एसपी राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि 27 मार्च को पुलिस ने दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर व 50 पैसे के ईनामी बदमाश सिलारपुरी निवासी योगेश उर्फ योगी को उसके घर से एक देशी पिस्टल,एक देशी कट्टा व 13 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा था.
अवैध हथियार व कारतूस खरीदने की बात कही थी
साथ ही पुहानिया निवासी नरेन्द्र पुत्र महावीर प्रसाद को एक देशी पिस्टल,एक देशी कट्टे व 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर योगेश उर्फ योगी को पुलिस रिमांड पर लेकर अवैध हथियार कहां से खरीदने की पूछताछ की तो उसने जेएम गैंग के सरगना जयवीर से अवैध हथियार व कारतूस खरीदने की बात कही थी.
पुलिस ने घरड़ाना कलां निवासी जेएम गैंग के सरगना जयवीर पुत्र रोहिताश को भरतपुर जेल से गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जेएम गैंग के सरगना जयवीर से हथियार कहां से लेकर आता है ओर कहां कहां सप्लाई करता है। उसके साथ अवैध हथियार बेचने के मामले में शामिल अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है.
हथियार सप्लायर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था
गिरफ्तार आरोपी जयवीर के खिलाफ सिंघाना,चिड़ावा,सूरजगढ़ थाने में जानलेवा हमला,तोड़फोड़,आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अनेक प्रकरण दर्ज है.आपको बता दें कि इस मामले में एक अन्य हथियार सप्लायर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.