Search
Close this search box.

*पूर्व मंत्री गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु की पुत्रवधु मीनाक्षी हिमांशु बनाई गईं महिला जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष

*पूर्व मंत्री गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु की पुत्रवधु मीनाक्षी हिमांशु बनाई गईं महिला जदयू की प्रदेश उपाध्यक्ष*

समस्तीपुर : जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के अनुमोदन एवं गहन विचार विमर्श के बाद हसनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री सह बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद हिमांशु की पुत्रवधु जदयू नेत्री मीनाक्षी हिमांशु को पार्टी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवाऱी दी गई है । गौरतलब है कि पूर्व में मीनाक्षी हिमांशु को प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता बनाया गया था । उसके बाद जदयू महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष श्वेता विश्वास के कार्यकाल में भी मीनाक्षी हिमांशु को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौपी गई थी । अब जदयू के पार्टी संगठन में बड़े बदलाव के बाद नवनियुक्त महिला जदयू अध्यक्ष भारती मेहता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सहमति प्राप्त करने के बाद प्रदेश पदाधिकारीयों की नई सूची जारी की है । जिसमें मीनाक्षी हिमांशु को एक बार फिर प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेवारी दी गई है । मीनाक्षी हिमांशु ने जदयू द्वारा एक बार फिर उनपर विश्वास जताने और संगठन में महत्वपूर्ण दायित्व सौपने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं जदयू के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment