जहानाबाद पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया
बिहार के जहानाबाद जिला अंतर्गत टेहटा थाना क्षेत्र में जहानाबाद का पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसटीएफ की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया जिसमें सत्येंद्र विश्वकर्मा के द्वारा टेहटा बाजार में हथियार बनाने और बेचने का काम किया जा रहा था इस सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक जहानाबाद के निर्देश में स्थानीय जहानाबाद पुलिस एवं पटना के एसटीएफ टीम के द्वारा ग्राम टेहटा बाजार मेला रोड के उत्तर सत्येंद्र विश्वकर्मा के घर के पास टीम पहुंची उसे घर को खोलने हेतु कहा गया तो काफी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति के द्वारा घर को खोला गया पुलिस के द्वारा उनसे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सतेंद्र विश्वकर्मा बताया घर की विधिवत तलाशी लिया गया तो पकराए व्यक्ति के कमर से एक लोडेड देशी कट्टा जिसमें एक गोली उसके पॉकेट से गोली था छोटा मोबाइल बरामद किया घर के तलाशी के क्रम में अर्ध निर्मित ग्रेनाइट चार पीस अर्ध निर्मित से थ्रिनेट का बॉडी दो पीस एवं तीन हथियार बनाने में उपयोग किए जाने वाले अन्य सामान बरामद हुआ ।पकराए व्यक्ति द्वारा अपने साथियों के साथ हथियार बनाने बेचने की बात स्वीकार किया गया जिसको गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है इस मामले की पुष्टि जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक ने किया है