सिंघिया पुलिस को मिली सफलता ,हथियार के साथ 4अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में सोसल मीडिया पर पिस्टल लहराने के वायरल फोटो पर रोसडा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी के निर्देश पर उक्त मामले के सत्यापन और गिरफ्तारी करने का टीम गठित किया गया जिस टीम में सिंघिया थाने के थाना अध्यक्ष विशाल सिंह अपर थाना अध्यक्ष दीप शिखा प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार , ए एस आई परशुराम सिंह एवम् सशस्त्र पुलिस बल सामिल था।उक्त टीम के द्वारा पिस्टल लहराने का सत्यापन किया गया तो सिंघिया के पवन सिंह के पुत्र मोनू कुमार सिंह गणेश सिंह के पुत्र रोहित कुमार सिंह बंगरहट्टा ग्राम के बसंत राय के पुत्र रिशु कुमार और रामू पासवान के पुत्र रुदल पासवान को सोसल मीडिया पर पिस्टल लहराने के मामले में पुष्टि होने पर गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही3मोबाइल भी बरामद किया गया ।सिंघिया थाना के द्वारा मामला सत्य पाए जाने पर आर्म्स एक्ट में केश दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया जिसकी पुष्टि रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने की है