पीपरा में टेंपू की ठोकर लगने से बाइक वाले घायल हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया कुशेश्वर स्थान मार्ग में पीपरा चौक के समीप टेंपू की ठोकर लगने से एक बाइक चालक घायल हो गया जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया है उक्त घायल व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिले के कसरौर ग्राम के संजय दास के रूप में किया गया है जो बंगरहट्टा ग्राम रामाकांत चौपाल के यहां ननिहाल आया था
Author: pnews
Post Views: 311