मुजफ्फरपुर में फ्लिप कार्ड डिलीवरी बाय के साथ लूट पाट की घटना को पुलिस ने किया खुलासा
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मार्कन दर्घा मार्ग पर फ्लिप कार्ड के कर्मी धर्मेंद्र कुमार के साथ अपराधियो के द्वारा हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल मोबाइल पार्शल से भड़ा बैग 61853रुपिया लूट की गई थी जिस घटना को मुजफ्फरपुर के एस0 एस0पी0 के निर्देश पर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्वी2 के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया उक्त टीम के द्वारा लूट पाट करने वाले अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार अपराधी का पहचान रामपुरहरी थाने के नरमा ग्राम के अमित कुमार उर्फ राजा झा सकरा थाना के अध्वरा के हिमांशु कुमार के रूप में किया गया है साथ ही एक पिस्टल 3कारतूस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लूट की 2मोबाइल भी बरामद किया गया है
Author: pnews
Post Views: 153