Search
Close this search box.

बिहार में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 6570 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे कर पाएंगे आवेदन

बिहार में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 6570 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे कर पाएंगे आवेदन

बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने अकाउंटेंट आईटी असिस्टेंट के 6570 पदो पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली है. इन पदों के लिए आवेदन 29 मई 2024 तक लिए जाएंगे. केवल ऑनलाइन आवेदन ही लिया जाएगा.
इन पदों पर पुरुषों के लिए 4270 और महिलाओं के लिए 2300 भर्तियां मांगी गई है. जबकि 1643 पद अनारक्षित हैं. आरक्षित वर्ग में 657 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 1313 पद एससी के लिए, 131 पद एसटी के लिए, 1643 पद ईबीसी के लिए और 1183 पद बीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. चुने गए उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के हकदार हैं उन्हें 20000/- प्रति माह मिलेगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार bgsys@onlineregistrationforms.com पर ईमेल कर सकते हैं या आप 0265-6118149/6118150 पर कॉल कर सकते हैं.

बिहार पंचायती राज विभाग अधिसूचना
बिहार पंचायती राज विभाग के लिए अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट (state.bihar.gov.in) पर जारी की गई है. सफल होने वाले उम्मीदवारों को 36 महीने तक अकाउंटेंट सह आईटी सहायक के रूप में काम करना होगा. उम्मीदवार दिए गए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा में सफल होने वाले सभी उम्मीदवारों को खाली पदों पर आवश्यकताओं के आधार पर बिहार में कहीं भी पोस्ट किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे लिस्ट देख सकते हैं.

संगठन का नाम- बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी
आवेदन मांगे गए विभाग का नाम- बिहार पंचायती राज विभाग
इस पद पर मांगे गए आवेदन- अकाउंटेंट आईटी असिस्टेंट
पदों की संख्या- 6570
आवेदन प्रक्रिया शुरू तिथि- 30 अप्रैल 2024
आवेदन की अंतिम तिथि- 29 मई 2024
आधिकारिक वेबसाइट- bgsys@onlineregistrationforms.com

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 रिक्ति विवरण
सामान्य- 1643
ईडब्ल्यूएस- 657
अनुसूचित जाति- 1313
अनुसूचित जनजाति- 131
ईबीसी- 1643
ईसा पूर्व- 1183

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बी.कॉम/एम.कॉम/सीए इंटर होना जरूरी है. सीए इंटर-शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा
यूआर एम और ईडब्ल्यूएस एम – 45 वर्ष
यूआर एफ और ईडब्ल्यूएस एफ – 48 वर्ष
बीसी और ईबीसी – 48 वर्ष
एससी और एसटी – 50 वर्ष

बिहार पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के लिए फीस
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अनारक्षित पुरुष, ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी के लिए 500 रुपये फीस
यूआर, ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी महिला के लिए 250 रुपये फीस
एससी, एसटी (बिहार के निवासी) पुरुष के लिए 250 रुपये फीस
एससी, एसटी (बिहार के निवासी) महिला के लिए 250 रुपये फीस
महिला एवं विकलांग के लिए 250 रुपये फीस

pnews
Author: pnews

Leave a Comment