कोल्हुआघाट में पुलिस पदाधिकारी रात्री में भी सघन रूप से वाहन चेकिंग किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर मजिस्ट्रेट अतुल राय की अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने रात्री में भी सघन रूप से वाहन चेकिंग किया है।बताते चले की आसन लोक सभा चुनाव को सफल निष्पक्ष करवाने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त स्थल पर रात्री में भी काफी अंधेरा रहने पर जांच पड़ताल किया गया है अंधेरा रहने पर जांच करने पर परेशानी भी बहुत हुआ है फिर भी स्थानीय प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने लाइट का व्यवस्था नही करवाया गया है
Author: pnews
Post Views: 480