बिहार सरकार के मंत्री सिंघिया वार्ड पार्षद के घर पहुंचे
बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी आज रात्री में समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया 3के पूर्व मुखिया सह वार्ड पार्षद निरंजन सिंह के घर पहुंचे।उन्होंने बताए की मधेपुरा से समस्तीपुर वापसी के दौरान सिंघिया के निरंजन सिंह से पारिवारिक संबध रहने के कारण तोड़ा देर के लिए रुक कर हाल समाचार जाने और पुनः समस्तीपुर के लिए प्रस्थान कर गए है
Author: pnews
Post Views: 467