आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण, बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग शुरू
बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आज किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होगा. वहीं, दूसरे चरण में 13 राज्यों के मतदाता 88 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगे. दूसरे चरण में केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में 8-8, एमपी में 6, असम-बिहार में 5-5, छत्तीसगढ़ व बंगाल में 3-3 व मणिपुर, त्रिपुरा व जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीटों पर मतदान होगा.
PM मोदी ने सोशल मीडिया पर सभी मतदान देने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा, ‘लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है!