Search
Close this search box.

पूर्व विधायक सुनील पुष्पम ने गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में पीड़ित परिवार के सहायता हेतु बिथान सीओ से किया वर्तालाप

*पूर्व विधायक सुनील पुष्पम ने गुरुवार को हुए भीषण अग्निकांड में पीड़ित परिवार के सहायता हेतु बिथान सीओ से किया वर्तालाप*

समस्तीपुर : बिथान प्रखंड क्षेत्र के सिहमा पंचायत स्थित केलवाड़ी व खैराकोट गांव में बृहस्पतिवार को हुए भीषण अग्निकांड में दर्जनों घर का लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया । इस भीषण आगजनी में एक बच्ची समेत कई मवेशियों की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई है । आगजनी का कारण राख के ढेर से निकली चिंगारी बताया जा रहा है । वहीं आगजनी की घटना की सूचना पर पहुँचे हसनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुषपम राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवार की सुधि लेते हुए सहायता के लिए स्थानीय प्रशासन से तत्काल राहत एवं बचाव के लिए बिथान

 

अंचलाधिकारी रूबी कुमारी के चेम्बर में पहुँच कर पीड़ित परिवारों के लिए सहायता के लिए आग्रह किया । वहीं पूर्व विधायक सूनील पुषपम ने इस हृदय विदारक अग्निकांड की घटना पर गगरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा इस दुख की घड़ी में उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर एनजीओ संगठन के टीम व समाजिक कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अग्निपीड़ित परिवार के मदद के लिए बढ़चढ़ कर आगे आवें और पीड़ित परिवार के आंसू पोछने में सहयोग करें । मौके पर परिदह पंचायत के पूर्व मुखिया रामचन्द्र यादव, शिक्षक गंगा प्रसाद विद्यार्थी, अमित घोष, सुभाष यादव, पुष्पेश कुमार,गुड्डू यादव,आदि ने अग्निपीड़ित परिवार के लिए गहरी संवेदना व्यक्त किया । वहीं स्थानीय मुखिया राजेश कुमार यादव सहित पंचायत जनप्रतिनिधियों के अलावा केलवाड़ी व खैराकोट के सैकड़ो ग्रामीण व अग्निपीड़ित परिवार मौजूद थे ।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment