Search
Close this search box.

बिथान थाना क्षेत्र में भीषण अगलगी में एक बच्ची समेत कई मवेशियों की आग में झुलसकर हुई दर्दनाक मौत, पूर्व विधायक ने जताया संवेदना*

*बिथान थाना क्षेत्र में भीषण अगलगी में एक बच्ची समेत कई मवेशियों की आग में झुलसकर हुई दर्दनाक मौत, पूर्व विधायक ने जताया संवेदना*

 

समस्तीपुर : बिथान प्रखंड क्षेत्र के सिहमा पंचायत स्थित केलवाड़ी व खैराकोट गांव में बृहस्पतिवार को हुए भीषण अग्निकांड में दर्जनों घर का लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया । बताया जाता है कि इस भीषण आगजनी में एक बच्ची समेत कई मवेशियों की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई है । आगजनी का कारण राख के ढेर से निकली चिंगारी बताया जा रहा है । वहीं आगजनी की घटना की सूचना पर पहुँचे हसनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार राय एवं पूर्व विधायक सुनील कुमार पुषपम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निपीड़ितों के सहायता के लिए स्थानीय प्रशासन से तत्काल राहत एवं बचाव अभियान चलाए जाने के लिए कहा । पूर्व विधायक ने इस आगजनी की घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा इस मौसम में हमें इस प्रकार की घटना से बचने के लिए सावधान होने की जरूरत है । मौके पर विजय कुमार यादव, संजीव कुशवाहा, शिवशंकर यादव, ललित कुमार यादव, परिदह पंचायत के पूर्व मुखिया रामचन्द्र यादव, शिक्षक गंगा प्रसाद विद्यार्थी, अमित घोष, सुभाष यादव, पुष्पेश कुमार,गुड्डू यादव,आदि ने अग्निपीड़ित परिवार के लिए गहरी संवेदना व्यक्त किया । वहीं स्थानीय मुखिया राजेश कुमार यादव सहित पंचायत जनप्रतिनिधियों के अलावा केलवाड़ी व खैराकोट के सैकड़ो ग्रामीण व अग्निपीड़ित परिवार मौजूद थे ।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment