कुण्डल 2 पंचायत में महागठबंधन के नेताओं ने किया जन संपर्क अभियान
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 2पंचायत स्थित केवलासी भैरसो बासुआ नवटोलिया के अलावे अन्य कई गांव में महागठबंधन के नेताओं ने जन सम्पर्क अभियान शुरू कर अपने चहेते उम्मीदवार संजय कुमार के पक्ष में वोट देकर जिताने के लिए लोगो से आशीर्वाद मांगे हैं मौके पर अखिल भारतीय नेता कॉमरेड अवधेश कुमार सीपी आई एम के जिला मंत्री कॉमरेड रामाश्रय महतो ,सीपीआई के अंचल मंत्री अमरेंद्र सिंह राजद के प्रखंड अध्यक्ष गरीब मांझी सीपीएम के संजीव कुमार शंभू कौशल कुमार सिंह बैजू यादव कुंडल 1के पंचायत अध्यक्ष संजय यादव महिला नेत्री मंजू देवी बबलू यादव बिनोद यादव राम चंद्र यादव अगिनदेव यादव सालेपुर के उप मुखिया अमरजीत यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे
Author: pnews
Post Views: 324