Search
Close this search box.

मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा का ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण*

*मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा का ऑब्जर्वर ने किया निरीक्षण*

 

समस्तीपुर : बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज के प्रांगण में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। परीक्षा के क्रम में यूनिवर्सिटी के ऑब्जर्वर मोहम्मद मतीन आज़मी ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। बता दे कि मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन लेने वाले लगभग 400 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज रामपुर दुधपुरा समस्तीपुर में बनाया गया है। ऑब्जर्वर मोहम्मद मतीन आज़मी ने बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी विषयों का 15 अप्रैल से विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा आयोजित की गई है। यह परीक्षा 5 मई तक चलेगी। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन कॉलेज के द्वारा किया जा रहा है। सभी क्लास रूम की निगरानी लगातार की जा रही है। इस मौके पर कॉलेज के सचिव अश्वनी कुमार उप केंद्राधीक्षक कुमार रंजीत सहित वीक्षक आदि कर्मी मौजूद थे।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment