*हसनपुर कॉलेज के प्राचार्य चक्रपाणि हिमांशु ने कहा मतदान का प्रतिशत कम होना चिंतजानक, छात्राओं ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान*
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के खगड़िया लोकसभा अन्तर्गत 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में हसनपुर कॉलेज हसनपुर रोड की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल जुलूस निकला और मतदाताओं को मतदान जागरूक को लेकर विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले मतदान फिर जलपान के नारे के साथ अधिक से अधिक मतदान करने और अपने नजदीकी, निकटतम लोगों से भी करवाने की गुजारिश की और ग्रामीण मतदाताओं से आश्वासन लिया कि वे सब के सब मिलकर 7 मई को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान जरूर करेंगे । लोकतंत्र में मतदान देश का महापर्व है और हमारा गर्व भी है । इसी भावना को प्रसारित करते हुए साइकिल जुलूस में 140 हसनपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के बूथ संख्या – 156, 157, 158, 159, 160, 161, 162 175, 179, 176 सहित पूरे क्षेत्र के कई अन्य बूथ की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के साइकिल जुलूस में हिस्सा लिया। ज्ञातव्य हो कि हसनपुर कॉलेज हसनपुर रोड लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु पिछले महीने 7 मार्च से ही सघन रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है । हसनपुर कॉलेज हसनपुर रोड के प्राचार्य चक्रपाणि हिमांशु ने बताया कि चुनाव आयोग एवं प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मत डालने की इतनी सुविधा उपलब्ध कराने के बावजूद 2024 के लोकसभा चुनाव में दो चरणो के हुए मतदान में मतदान प्रतिशत का कम गिरना चिंता का विषय है । प्राचार्य चक्रपाणि हिमांशु ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में क्षेत्र के हर प्रबुद्ध नागरिकों का कर्तव्य है कि वे मतदाताओं को जागरूक करें ताकि एक भी मतदाता बूथ तक पहुँचने से वंचित न रह जाएँ । उन्होंने युवाओं मतदाताओं एवं क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अपील किया है कि वे सभी अपने अपने स्तर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान का अधिक से अधिक प्रतिशत शुनिश्चित करवाने में मददगार बनकर लोकतंत्र महापर्व को विजयी बनावें ।