रोसड़ा सेंट्रल बैंक में नए शाखा प्रबंधक ने योगदान किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा सेंट्रल बैंक में सिंघिया प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम के निवासी हीरा प्रसाद सिंह ने नए शाखा प्रबंधक के पद पर योगदान किए है उन्होंने योगदान करने के पश्चात बताए की बैंक हित को देखते हुए बैक के व्यवसायिक को बढ़ाने ग्राहक तथा जरूरतमंद लोगों को सेवा बेहतर दिए जाने का भरसक प्रयास करूंगा ।वही मौके पर उपस्थित समाजसेवी अखिलेश सिंह ने उक्त नए शाखा प्रबंधक को फूल बुके गुलदस्ता देकर अभिनंदन किए हैं मौके पर बैंक के कई कर्मी लोग उपस्थित थे
Author: pnews
Post Views: 282