प्रेमी से शादी करने के लिय एक सप्ताह से धरना पर बैठी प्रेमिका
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के एक गांव में शादी करने के लिए इंटर पास लडकी पहुंची है वे मधुबनी जिले के एक गांव का बताया जा रहा है जबकि उनके माता पिता ने इस लडका से शादी करने का विरोध कर रहे है माता पिता के द्वारा उक्त लडकी ने अपने मायके घर को छोड़कर सिंघिया प्रखंड के एक गांव में एक सप्ताह से आकर धरना दे रखी है वही यहां के लडका ने भी उक्त लडकी से शादी करने को राजी है वे लोग बताया की यदि गार्जियन शादी नही करने देगा तो मंदिर में जाकर शादी रचा लूंगी ।बताते चले की लडकी ने बताया की एक वर्ष पूर्व फेसबुक पर प्रेम हो गया था उसी दिन से शादी करना चाह रही मगर माता पिता ने लडका को घर नही रहने की बात बताकर विरोध कर रहे है
Author: pnews
Post Views: 450