Search
Close this search box.

सिंघिया में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वाहन जप्त किया गया है

सिंघिया में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वाहन जप्त किया गया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर कोल्हुआघाट में मजिस्ट्रेट मो सोहराब आलम की उपस्थिति में लोक सभा चुनाव करवाने के लिए वाहन जप्त किया गया है ।वही अन्य छोटे बड़े वाहन को जांच पड़ताल भी किया गया है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई आपत्ति जनक समान नही मिला है।पी न्यूज के द्वारा आम मतदाताओं से अपील किया गया की 7मई को निष्पक्ष निर्भीक भयमुक्त होकर मतदान करें मतदान के दिन घर के सभी काम को छोड़कर बूथ पर पहले पहुंचकर मतदान करें उसके बाद अन्य कोई काम कीजिएगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment