Follow Us

तेतराही में सड़क और पुल की समस्या को लेकर 6घंटा बिलंब से मतदान शुरू

तेतराही में सड़क और पुल की समस्या को लेकर 6घंटा बिलंब से मतदान शुरू

बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तेतराही में बूथ संख्या 205 और 206 पर 6घंटा बिलंब यानी 1बजे दिन में मतदान कार्य शुरू किया गया वहा के स्थानीय लोगो मतदाता ने सड़क और पुल निर्माण नही किए जाने की समस्या को लेकर सुबह से ही मतदान किए जाने कार्य को बहिष्कार करने लगा था ।जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी बिथान एडीएम समस्तीपुर ने लोगो को समझा कर मतदान करने का काफी कोशिश किए परंतु वे लोग किसी अधिकारी के बात को नहीं माने तब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 1बजे दिन में आंगनवाड़ी सेविका विद्यालय में खाना बनाने वाली रसोइया से मतदान करवा दिए तब स्थानीय अन्य मतदाता लोगो ने मतदान करने पहुंचे।इन लोगो क कहना है की चुनाव में वोट लेने के बाद जितने के बाद कोई जन प्रतिनिधि देखने नही आए तेज प्रताप यादव भी नही आए और पूर्व में राज कुमार राय भी दो बार विधायक रह चुके है फिर भी जनता की समस्या को नही देखे।एक दबंग लोगो ने द्वारा रास्ते के जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है जिस कारण आने जाने में काफी परेशानी होती है नीचे से लेकर जिला स्तर तक शिकायत कर के थक गया परंतु कोई अधिकारी सुधि नहीं लिया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment