हसनपुर विधानसभा के बूथ21 और22 पर मतदाता पहुंचे मतदान करने
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर के बूथ 21 और 22 जो खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है उस बूथों पर मतदाता लोगो ने बड़े ही गर्म जोशी के साथ बढ़चढ़ कर मतदान करने पहुंचे है ।खास कर पुरुष से ज्यादा महिला मतदाता ने वोटिंग करने पहुंची है वही सुरक्षा में भारी पैमाने पर पुलिस बल ड्यूटी पर मुस्तैद देखा गया है पेट्रिंग गाड़ी से वरीय अधिकारी लोग भी जायजा लेने पहुंच रहे है ।
https://youtube.com/shorts/DwkfiB7WaiY?feature=share
Author: pnews
Post Views: 202