महिला को शादी का झांसा देकर किया रेप
राजस्थान के जयपुर जिले के शाहपुरा पुलिस थाने में एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने आरोपी व उसके भाई के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है.
पीड़िता ने आरोपी के भाई के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया है कि वह अजीतगढ़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी. आरोपी संदीप सिंह भी वहीं काम करता था.
आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर दोस्ती कर ली बाद में दुष्कर्म किया. साथ ही, आरोपी ने उससे कई बार फोन पे के जरिए रुपये भी लिए. बाद में आरोपी ने उसकी नौकरी छुड़वा दी. इसके बाद आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया.
इस पर पीड़िता ने आरोपी के भाई रविंद्र सिंह से फोन पर बात की तो उसने नग्न अवस्था में वीडियो कॉल करने की बात कहते हुए संदीप सिंह के चालू नंबर देने को कहा. इस पर पीड़िता ने नग्न अवस्था में उसे वीडियो कॉल किया.
इस दौरान रविंद्र सिंह ने उसकी नग्न अवस्था में अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा. परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.