Follow Us

डिजेपी के प्रत्यासी ने किया जन संपर्क अभियान

राजा महाराजा के बेटा यहां का नेता बना तो विकाश से लोगो को वंचित रहना पड़ा रतन बिहारी ने कहा

 

डिजेपी के प्रत्यासी ने किया जन संपर्क अभियान

बिहार के समस्तीपुर जिले के अंतर्गत समस्तीपुर सुरक्षित लोक सभा क्षेत्र से डिजेपी के प्रत्यासी रतन बिहारी ने आज शनिवार को जन संपर्क अभियान शुरू कर अपने पक्ष में लोगो से मतदान करने के लिए आशीर्वाद मांगे है उन्होंने जन संपर्क अभियान के तहत पत्रकारों को बताया की यह क्षेत्र विकास से वंचित है चाहे अशोक पेपर मिल हो जूटमिल चीनी मिल सबको बंद रहने से लोगो का विकास अवरूद्ध हो गया है जनता मुझे वोट देकर जिताने का करती है तो चौमुखी विकास करूंगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment