बलहा अगरौल के बीच स्डाक एक्सीडेंट में एक बाइक चालक की मौत
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बलहा और अगरौल के बीच बीती रात्रि में सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत हो गया है उक्त बाइक चालक का पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के विष्णुपुर क्योटहर पंचायत स्थित परहट ग्राम के अर्जुन पासवान के पुत्र प्रदीप पासवान के रूप में किया गया है वही बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति घायल हो गया जिसका पहचान परहट ग्राम के अनिल पासवान के पुत्र रविंद्र पासवान के रूप में किया गया है पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया तथा घटना के छानबीन में जुट गई है घटना के बारे बताया गया की यह दोनो लडका बाइक से परहट ग्राम से भोरहा जा रहा था की किसी 4चक्का गाड़ी वाले ने धक्का मारकर फरार हो गया तथा प्रदीप का मौत घटना स्थल पर ही हो गया ।मृतक विष्णुपुर क्योटहर पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र पासवान के भाई के पोता लगता था ।