लोक सभा चुनाव करवाने हेतु फुलहरा बेरिकेट पर सघन रूप से जांच पड़ताल किया जा रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया बहेड़ी मुख्य सड़क मार्ग में दरभंगा जिले के सीमावर्ती चेक पोस्ट फुलहरा में सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी ओपिंदर कुमार के द्वारा बाइक छोटे वाहन से लेकर बड़े वाहन का जांच सघन रूप से किया गया है ।मौके पर उपस्थित प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट ने बताए की अभी तक किसी प्रकार का आपत्ति जनक समान नही मिला है ।बताते चले की 13मई को समस्तीपुर सुरक्षित लोक सभा क्षेत्र में चुनाव होगा जिसमे सिंघिया प्रखंड के फुलहरा लिलहौल माहे नीरपुर भाररिया वारी बंगरहट्टा हरदिया महरा विष्णुपुर क्योटहर सिंघिया नगर पंचायत में चुनाव होगा।
Author: pnews
Post Views: 220