Follow Us

रोसड़ा कुशेश्वर स्थान सड़क मार्ग पर बिना ड्राईवरी लाइसेंस के बस चला रहे चालक

रोसड़ा कुशेश्वर स्थान सड़क मार्ग पर बिना ड्राईवरी लाइसेंस के बस चला रहे चालक

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा से माहे सिंघिया कुशेश्वर स्थान जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर बसों का परिचालन हो रहा है लेकिन आश्चर्य की बात यह है की इस सड़क मार्ग पर बस को चलाने वाले अधिकांश चालको को भारी वाहन चलाने का ड्राइवरी लाइसेंस नहीं है जबकि रोसड़ा से सिंघिया तक का सड़क मार्ग SH88 है फिर भी बिना ड्राइवरी लाइसेंस के धड़ल्ले से बस को चलाया जा रहा है जिससे एक तरफ सरकार को राजस्व की छती हो रही है दूसरी तरफ एक्सीडेंट होने का सत प्रतिशत खतरा बना रहता है ।बिना लाइसेंस के आंतरेण्ड चालक को भारी वाहन यात्री बस को चलाने से बराबर एक्सीडेंट होता रहता है जिससे कई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है ।सिर्फ रोसरा कुशेश्वर स्थान सड़क मार्ग की बात नही कुशेश्वर स्थान से सिंघिया बहेड़ी लहेरियासराय सड़क मार्ग में भी यही हाल है । यहां के आम लोगो ने परिवहन विभाग के वरीय अधिकारी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है की इस सड़क मार्ग पर बस चलाने वाले चालक का लाइसेंस जांच कराया जाय साथ इस मार्ग में नाजायज बस भाड़ा यात्री से वसूल किया जा रहा है उसपर भी अंकुश लगाया जाय ,बसों के स्पीड गति का भी जांच किया जाय ।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment