सिबैया बूथ पर लोगो ने मतदान करने पहुंचे है
बिहार के समस्तीपुर सुरक्षित लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिबैया बूथों पर अभी अभी मतदान करने पहुंचे लोगो का काफी लंबी कतार लग गया है महिला पुरुष सभी मतदाता लोग बड़े ही हरसोलास और निर्भीक निष्पक्ष होकर मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे है वही बूथों पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में पूरे मुस्तैदी के साथ तत्पर देखने को मिले है मतदान करने आए लोगो ने धूप रहने के बाबजूद लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है समाचार प्रेषण तक शांति रूपेण मतदान कार्य चल रहा है वही कैना के बूथ 117में ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटा मतदान कार्य बाधित रहा है । यहां पर दूसरे ईवीएम बदला गया तब मतदान कार्य शुरू किया गया है
Author: pnews
Post Views: 204